Mungeli Special Camp : आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
मुंगेली, 13 अगस्त। Mungeli Special Camp : आयुष्मान भवः योजनांतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आयुष्मान के तृतीय चरण में छुटे हुए परिवारों के सदस्यों का कार्ड बनाया जाएगा एवं पी.वी.सी. कार्ड का वितरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया।
आयुष्मान भवः योजनांतर्गत आयुष्मान मेला का आयोजन समस्त समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों एवं स्वास्थ्य शिविरों में किया जाएगा और सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगा। इसी तरह आयुष्मान सभा के अंतर्गत समस्त ग्राम में ग्राम सभा के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी, आयुष्मान कार्ड, गैर संचारी रोग, सिकल सेल, टीकाकारण और टी.बी. मरीजों का चिन्हांकन किया जाएगा। योजना के शुभारंभ अवसर पर विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. राय सहित जिला चिकित्सालय मुंगेली के अन्य स्टॉफ एवं हितग्राही उपस्थित थे।