Apple Store : ‘हेलो मुंबई’ कहकर ग्रीट कर रहा एपल का पहला इंडिया स्टोर, काली-पीली टैक्सी की थीम पर हुआ डेवलप
मुंबई, 05 अप्रैल। Apple Store : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एपल ने मुंबई में अपना पहला एपल स्टोर तैयार कर लिया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में एपल का फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोला गया है. इसका नाम एपल बीकेसी रखा गया है। एपल इंडिया स्टोर की वेबसाइट पर इससे संबंधित एक टीचर भी जारी किया गया है। एपल ने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल मुंबई में भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर का बैनर भी लगाया है। एपल की वेबसाइट पर लिखा गया है, “हेलो मुंबई! हम भारत में अपने पहले स्टोर पर आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही एपल बीकेसी पर आकर आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं। “
मुंबई में एपल का यह स्टोर देश की आर्थिक राजधानी में लोकप्रिय काली पीली टैक्सी की थीम पर बनाया गया है। एपल बीकेसी के क्रिएटिव में एपल के कई प्रोडक्ट का इंटरप्रिटेशन दिखाया गया है। एपल का यह स्टोर भारत में दिग्गज टेक कंपनी का पहला स्टोर है और यहां ग्राहकों को एपल की कई सर्विसेज भी मिलगी। एपल के ऑफिशल स्टेटमेंट में कहा गया, “नए स्टोर की शुरुआत को सेलिब्रेट करने के लिए विजिटर्स एपल बीकेसी का वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही एपल म्यूजिक पर खास तौर पर तैयार एक प्लेलिस्ट भी देख सकते हैं।”
टेक कारोबार की दिग्गज कंपनी एपल इस महीने के आखिर तक बीकेसी के इस स्टोर को ऑफिशली लांच कर सकती है। इस साल नई दिल्ली में भी एपल अपना दूसरा स्टोर लॉन्च कर सकती है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में एपल ने जो अपना पहला स्टोर शुरू करने की योजना बनाई है वह काली पीली टैक्सी के आईकॉनिक आर्ट पर आधारित है। यह स्टोर आसपास के से गुजर रहे लोगों को ‘हेलो मुंबई’ कहकर उनका ध्यान आकर्षित करने की भी कोशिश कर रहा है।
Apple के आईफोन एवं मैकबुक काफी समय से भारत में बिक रहे हैं, लेकिन भारत में अब तक एपल का कोई आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर नहीं था। Apple कुछ दिन पहले ही अपने ऑफलाइन स्टोर के लिए भारत में 12 पोजीशन पर अलग-अलग लोकेशन के लिए हायरिंग कर रही थी। Apple के ऑफलाइन स्टोर के लिए आई वेकेंसी में टेक्निकल स्पेशलिस्ट, बिजनेस एक्सपर्ट, सीनियर मैनेजर, स्टोर लीडर और अन्य पद शामिल थे।