Atal Pension Yojana : मजे में कटेगा बुढ़ापा, हर महिने में मिलेगी इतनी पेंशन
नई दिल्ली, 22 मार्च। Atal Pension Yojana : मजे में कटेगा बुढ़ापा, हर महिने में मिलेगी इतनी पेंशनबुढ़ापे की चिंता किसे नहीं होती है। जब तक हाथ-पांव सलामत होती है। तब तक तो कैसे भी करके गुजारा हो जाता है। हर किसी को आज अपने बुढ़ापे की चिंता होती है। और होनी भी चाहिये। ऐसे ही आर्थिक रुप से कमजोर लोगों व बेसहारों को सहारा देने अटल पेंशन योजना शुरू किया गया है।
इस स्कीम से जुड़कर मात्र एक कप चाय के खर्चे से आप अपने बुढ़ापे को सवार सकते हैं। रोजाना 7 रुपये बचाकर अटल पेंशन योजना में इनवेस्ट किया जा सकता है। और हर महीना 5000 रुपये पेंशन पा सकते हैं।
केंद्र सरकार की प्रमुख सोशल सिक्योरिटी स्कीम अटल पेंशन योजना की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोल रही (Atal Pension Yojana) है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के 11 महीने में अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 28.46 फीसदी का उछाल आया है।
मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना 2015 में शुरू की थी. 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, एक अक्टूबर, 2022 के बाद एपीवाई में केवल वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं, जो इनकम टैक्स नहीं देते (Atal Pension Yojana) हैं।
योजना के तहत एक सब्सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है। सब्सक्राइबर की मृत्यु पर यही पेंशन राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है। इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।
बता दें कि कम पैसे लगाकर पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प है। अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी।
मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे।
अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे।