नई दिल्ली, 22 मार्च। Covid Alert : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक संपन्न। कोरोना संक्रमण के मामले देश में फिर बढ़ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को ताजा अपडेट आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर अब 6,350 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान देश में कोविड-19 के कुल 918 नए मामले सामने आए। इस दौरान चार लोगों की इस संक्रमण से जान गई है। इसमें राजस्थान के दो और कर्नाटक व केरल का एक-एक व्यक्ति शामिल है। डाटा के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,96,338 हो गई है।
सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत हैं। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,59,182 है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 220.65 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।