दंतेवाड़ा, 23 जुलाई। Dantewada News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के संवेदनशील क्षेत्र मोखपाल में लोगों की सुविधा के लिए एसबीआई का एटीएम लगाया गया था। बता दें ये एटीएम कुआकोंडा थाना से दस किलोमीटर दूर मोखपाल गांव में लगा था। वहीं बीते शनिवार देर रात को अज्ञात चोरों ने इस एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। चोरों द्वारा एटीएम को तोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश की गई है। हालांकि चोर इसमें सफल नहीं हो पाए। चोरी की यह वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस जल्द ही एटीएम तोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश करने वालो की गिरफ्तारी की बात कह रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी को तोड़ा, पर सिर्फ ऊपर का ग्लास
मोखपाल में लगे एटीएम को तोड़ने आए शातिर चोरों ने बिजली भी गुल कर दी थी। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने तोड़ा पर सिर्फ ऊपर का ग्लास ही टूटा है जिससे ये संभावना जताई जा रही है कि चोरों की फ़ोटो कैमरे में कैद हो गई होगी। पुलिस एटीएम के संचालन करने वाली प्राइवेट कंपनी का इंतजार कर रही है। कंपनी रायपुर की है, जिस पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी हो सकता है।
जिले में पहले भी हो चुकी है एटीएम तोड़ने की वारदात
पैसे निकालने के लिए एटीएम को तोड़ने की वारदात जिले में पहले भी हो चुकी है। जिला मुख्यालय में चोरों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने एटीएम तोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया था। इन चोरों को पुलिस ने हफ्ते भर के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था।
एटीएम से राहत मिल रही थी
मोखपाल में लगे एटीएम से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को सुविधा मिल रही थी। मोखपाल क्षेत्र में बैंक नहीं होने से एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों सहित आम लोगों को अब परेशानी उठानी पड़ेगी।