Exam for Post : चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) पद हेतु परीक्षा 23 सितंबर को
नारायणपुर, 04 सितम्बर। Exam for Post : कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर में चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त चतुर्थ श्रेणी पद हेतु 23 सितंबर दिन शनिवार दोपहर 2 बजे से शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृश्ट विद्यालय बखरूपारा में परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा का पैटर्न बहुवैकल्पिक तथा प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। प्रश्नों के उत्तर ओ.एम. आर. शीट में भरे जायेंगे। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जायेंगे (माईनस मार्किंग नहीं होगी)। प्रश्न से संबंधित दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प से संबंधित गोले को पूर्णतः रंगना होगा। ओ.एम.आर. शीट में एक से अधिक गोले को रंगने पर उस प्रश्न के लिए शून्य (0) अंक दिये जायेंगे। गोले को भरने के लिए नीले अथवा काले बाल प्वाईंट पेन का ही प्रयोग करना होगा।
किसी भी इलेक्ट्रानिक सामान को लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रतिबंधित होगा। अपने सामान की जिम्मेदारी परीक्षार्थी के स्वयं की होगी। किसी भी तरह के अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटे पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ 02 नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो एवं अपनी पहचान से संबंधित 01 वैध फोटो आईडी कार्ड (छायाप्रति के साथ) लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी अधिक जिले के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.com से प्राप्त कर सकते हैं।