Indoor stadium : खुर्सीपार में बन रहा इंडोर स्टेडियम, निगम कमिश्नर ने देखी कार्य की प्रगति
भिलाई, 16 जनवरी। Indoor stadium : नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज इंडोर स्टेडियम खुर्सीपार क्षेत्र का जायजा लिया। लगभग तीन करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। खुर्सीपार क्षेत्र में यह पहला बड़ा इंडोर स्टेडियम है जो मल्टी गेमिंग के साथ उपलब्ध होगा। निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान शीघ्रता के साथ कार्य को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुशील उरकुड़े, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता लोकेश कुमार तथा निगम के उप अभियंता अर्पित बंजारे आदि मौजूद रहे।
बता दें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर खुर्सीपार क्षेत्र में इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित हो सकेंगे साथ ही बारिश में भी खेल नहीं रुकेगा। रात्रि में भी खेलने के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगा। मुख्य सड़क से लगे होने के कारण खिलाड़ियों के लिए यह पसंदीदा जगह होगी और खेल अभ्यास के लिए आसानी से यहां पहुंचा जा सकेगा। मीटिंग, प्रशिक्षण एवं अन्य उपयोग के लिए बड़े हाल की भी व्यवस्था है।
इंडोर स्टेडियम में 2 बैडमिंटन कोर्ट, कैरम रूम, चैस रूम, स्क्वैश रूम, टेबल टेनिस रूम आदि तैयार हो रहे हैं। धूप और बारिश खेल में बाधा नहीं बनेगी, आसानी से खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस इस इंडोर स्टेडियम में कर पाएंगे। इंडोर स्टेडियम में दो पुरुष शौचालय और 2 महिला शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम उपलब्ध रहेगा। प्रवेश द्वार के खाली भूभाग पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।