कोरबा, 27 अक्टूबर। Korba News : ड्यूटी के दौरान शराब दुकान से कैश कलेक्ट करने आए एक सिक्योरिटी गार्ड खुद ही पैमाने छलकाने लगा। शराब जा नशा ऐसा चढ़ा कि उसने अपनी दो नाली बंदूक से बिना वजह हवाई फायर कर दिया। गुरुवार दोपहर का यह मामला रामनगर वाइन शॉप का हैं। खबर मिलने पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की और 12 घंटे के भीतर आरोपी गार्ड को उसकी लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू की टीम ने यह सफलता प्राप्त की। पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे रामनगर शराब भट्टी के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा हवाई फायर करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर जाँच शुरू किया गया। तफ्तीश में पता चला कि रामनगर शराब भट्टी में कैश कलेक्ट करने आये टॉप सिक्योरिटी एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड राकेश सिंह पिता पारस नाथ सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी बांकीमोंगरा ने यह फायर किया था। उसने शराब के नशे में अपने लाइसेंसी दो नाली हथियार से जबरन हवाई फायर किया। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को कटघोरा के ग्राम सलोरा से हिरासत में लिया गया। उससे दो नाली हथियार एवं राउंड का खाली खोखा को जप्त किया गया है। उसके विरुद्ध 27 आर्म्स एक्ट एवं 336 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा। इसके साथ ही जब्त किए गए हथियार का लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।
मोहल्ले चाकू लेकर घूमते युवक को मानिकपुर पुलिस ने पकड़ा
इसी तरह चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू की पुलिस टीम ने युवक को मोहल्ले में चाकू लेकर घूमते पकड़ा और आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की है। इस मामले में कुआंभटटा निवासी रमेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने हाथ में चाकू लेकर लहराते हुए घूम रहा था। सूचना एल पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उससे एक चाकू को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अमर जायसवाल एवं आरक्षक संजय रात्रे का विशेष योगदान रहा।