छत्तीसगढ
MCB District : विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत 8 और 9 मई को एमसीबी जिले में नवीन तहसील भवन केल्हारी के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
![Inauguration of Millet Cafe: Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant will inaugurate Millet Cafe in Champa on 30th September.](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/05/lnafnido_charan-das-mahant_625x300_04_January_19-e1683295625381.jpg)
एमसीबी, 05 मई। MCB District : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 8 और 9 मई को एमसीबी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 8 मई शाम 4 बजे लेदरी मनेंद्रगढ़ पहुँचेंगे। यहाँ वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात नवीन तहसील भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने 9 मई को प्रातः 11 बजे केल्हारी पहुँचेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1.30 बजे जनकपुर में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ महंत हरचौका और रमदहा में कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्थानीय कार्यक्रम के पश्चात वे चांग माता के दर्शन करने जाएँगे। प्रवास के दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी लोकसभा सांसद कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत भी साथ रहेंगी। आगे वे रात्रि विश्राम के लिए बैकुण्ठपुर कोरिया ज़िले के लिए प्रस्थान करेंगे।