रायपुर, 23 अप्रेल। Nurse Students : अब नर्सिंग के हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। हर बार की तरह नर्सिंग कालेजों का सत्र विलंब से शुरू होता है और परिणाम भी इसी वजह से प्रभावित होते हैं। जिसकी वजह से उन्हें एडमिशन प्रक्रिया के बाद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने में मशक्कत करनी पड़ती है और आफलाइन ही आवेदन देना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आदिम जाति विभाग का छात्रवृत्ति का पोर्टल बंद हो जाता था और छात्रों को कालेज से अदिम जाति विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ता था। ऐसे में छात्रों को छात्रवृत्ति भी विलंब से मिलती थी। इस परेशानी को देखते हुए विभाग ने सिर्फ नर्सिंग छात्रों के लिए पोर्टल खुले रहेंगे।
दरअसल, बीते साल हो रही दिक्कतों के कारण प्रदेश भर के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद इस साल यह सुविधा दी गई है। इस सिस्टम के बाद से नर्सिंग के छात्र स्कालरशिप से वंचित नहीं होंगे।
यह है आदेश
राज्य तथा राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी जो शासकीय, अशासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में अध्ययनरत है, ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जा रही है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्र रखने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके तहत नवीन/नवीनीकरण के लिए विंडो ओपन रहेगा। इसके लिए आवेदन विभाग की वेबसाईट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है।
आदिम जाति विभाग उप संचालक तारकेश्वर देवांगन का कहना है कि हर साल सत्र में विलंब होने के कारण नर्सिंग के छात्रों छात्रवृत्ति के लिए परेशासन होना पड़ता था। इस बार उनके लिए विंडो ओपन रहेगा। जिससे वो देर से भी आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।