नई दिल्ली, 26 दिसंबर। OnePlus 11 Series : वनप्लस 11 सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। लीक रिपोर्ट्स के अलावा हाल ही में OnePlus ने भी पुष्टि की थी कि भारत में OnePlus 11 स्मार्टफोन को 7 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब चीनी कंपनी ने ऐलान किया है कि आने वाले वनप्लस 11 को चीन में 4 जनवरी को पेश किया जाएगा। आने वाला फ्लैगशिप वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा OnePlus 10 Pro का अपग्रेड वेरियंट होगा। अब चीन में लॉन्च से पहले वनप्लस ने आने वाले फोन के बारे में टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।
कंपनी के पहले टीजर से खुलासा हुआ है कि OnePlus 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज होने का भी खुलासा हुआ है। बता दें कि वनप्लस 11 की डिजाइन के बारे में पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है।
OnePlus 11 Specifications
वनप्लस का कहना है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होगा। बता दें कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट 4nm प्रोसेसर पर बेस्ड है और इसमें इंटिग्रेटेड एड्रेनो 740 GPU दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में वनप्लस 11 के AnTuTu स्कोर की भी जानकारी ऑनलाइन सामने आई थी। आने वाले वनप्लस 11 को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था। इससे खुलासा हुआ था कि फोन में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले पर कोने पर पंच-होल दिया जाएगा। स्क्रीन का रिफ्रएश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। वनप्लस 11 का वज़न 205 ग्राम होने की खबरें हैं।
टीजर इमेज के मुताबिक, OnePus 11 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी 48 मेगापिक्सल सेकंडरी और 32 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
इसके अलावा वनप्लस 11 में 4870mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में पता चला था कि फोन में 100W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम विकल्प मिल सकता है। डिवाइस को 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस 11 की कीमत की बात करें तो हाल ही में एक टिप्स्टर ने दावा किया था कि इसका दाम, वनप्लस 10 प्रो से ज्यादा होगा। वनप्लस 11 के अलावा, कंपनी आने वाले महीनों में OnePlus 11R स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। वनप्लस 11R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है।