छत्तीसगढ

Special News : जगतनाथ मंदिर में क्षेत्रीय संगठनमंत्री अजय जामवाल ने महापौर, पार्षदों के साथ सुनी मन की बात, विधायक पुरंदर मिश्रा बोले, हम सब एक किलो वजन कम करें

रायपुर, 24 फरवरी। Special News : आज रायपुर गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर कार्यालय बूथ क्र. 99 खमरडीह में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ के 119वें संस्करण को भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल जी, रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मिनल चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर जी के साथ सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को समर्पित एक विशेष पहल की घोषणा की है, जिसमें वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को उन प्रेरणादायक महिलाओं को एक दिन के लिए सौंपेंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। यह कदम समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

प्रधानमंत्री जी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया, विशेष रूप से स्पेस में सेंचुरी की बात की, जो देश के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने क्रिकेट के चैंपियंस ट्रॉफी का भी जिक्र किया, जो वर्तमान में देश में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।

प्रधानमंत्री जी के विचारों से प्रेरित होकर, आइए हम सभी नारी शक्ति के सम्मान और देश की प्रगति में उनके योगदान को सराहने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम समस्त पार्षद एवं छाया पार्षद सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button