नारायणपुर,12 मई। Topper’s Student : हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं के जिले के टापर बच्चों ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर अजीत वसन्त से भेंट की। इन टॉपर बच्चों को जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उनके उत्कृश्ठ प्रदर्शन के लिए शाल, श्रीफल, प्रमाण पत्र, मोमेन्टो एवं आईपेड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा, सहायक जिला परियोजना आधिकारी महेन्द्र देहारी संबंधित छात्रो के माता पिता एवं उनके स्कूल के प्राचार्य भी उपस्थित थे।
भेट के दौरान इन बच्चों ने कलेक्टर वसन्त से बातचीत कर अपने लक्ष्य और भविश्य की योजनओ के बारें में बताया। कलेक्टर ने इन बच्चो के उज्ज्वल भविश्य की कामना करते हुए उनके आगे बढ़ने और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। बताते चलें कि विगत दिनों कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोशित किये गये है। इनमें जिले के बच्चों ने भी उत्तकृश्ठ प्रदर्शन किया है। जिन छात्राओं ने आज कलेक्टर से भेंट की उनमें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉपर रही कुमारी तनीशा साहू आत्मजा दुश्यंत साहू ने 93.50 प्रतिशत अंकों साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की। कुमारी तनीशा स्वामी आत्मानंद उत्तकृश्ट अंग्रेजी स्कूल सिंगोड़ीतराई की छात्रा हैं। इसी तरह 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुमारी ममता देहारी आत्मजा नारायण देहारी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉपर रही। कुमारी ममता देहारी रामकृश्ण मिशन आश्रम विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा है।