नई दिल्ली, 26 दिसंबर।Videocon Loan Case : वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को आज केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईसीआईसीआई ऋण मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में यह तीसरी बड़ी गिरफ़्तारी है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में ICICI बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।
चंदा कोचर के सीईओ रहते वीडियोकॉन को मिला था लोन
बता दें कि वीडियोकॉन को (Videocon Loan Case) आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपये का लोन मिला था और ये तब मिला था जब चंदा कोचर बैंक की सीईओ थीं। आरोप है कि इस लोन के बदले दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल में वीडियोकॉन ने निवेश किया था। दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति हैं।
कौन हैं Venugopal Dhoot, जानिए
वेणुगोपाल धूत वीडियोकॉन समूह (Videocon Loan Case) के चेयरमैन हैं। भारत के अरबपति व्यक्तियों में इनकी गिनती होती है। 2015 में फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में वेणुगोपाल धूत को 61वां स्थान हासिल हुआ था। तब धूत की संपत्ति 1.19 बिलियन डॉलर थी।