Accident In CG : NH 6 पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, शासकीय सामग्री लोड कर मुंबई से ओडिशा ले जाया जा रहा था
![Accident In CG: Trailer overturned uncontrolled on NH 6, loading official material was being taken from Mumbai to Odisha](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot_2023-03-27-10-59-45-06_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.webp)
राजनांदगांव, 26 मार्च। Accident In CG : जिले के तुमड़ीबोड में नेशनल हाइवे 6 पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एक मोपेड भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर में शासकीय सामग्री भरा हुआ था और बारिश होने की वजह से खिड़की बंद करने की अफरा-तफरी में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रेलर ब्रिज से सीधा सर्विस रोड में आ गिरा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना तुमड़ीबोड फ्लाईओवर की है, जहां मुंबई से उड़ीसा जा रहा है। ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। टेलर के कंडक्टर ने बताया कि अचानक बारिश होने पर ड्राइवर ने खिड़की बंद करने की अफरातफरी में संतुलन खो दिया और ट्रेलर ब्रिज से फिसल कर सीधा सर्विस रोड पर आ गिरा। उप निरीक्षक बल्लू राम सोरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और ट्रेलर ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्टेडियम में शासकीय सामग्री बोट भरा हुआ था, जो मुम्बई से उड़ीसा ले जाया जा रहा था। हेल्पर ने पूछताछ के दौरान बताया कि लेफ्ट साइड की खिड़की लगाते समय यह घटना घटी है, ड्राइवर को गंभीर चोट आई है।
बारिश होने के कारण लोग आनन-फानन में घरों में घुस गए, वहीं सड़क पर भी आवाजाही कम थी। इस वजह से सड़क हादसे में अधिक जान-माल की हानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलने पर 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही डोंगरगढ़ से ड्यूटी से लौट रहे अधिकारी व कर्मचारी भी सड़क हादसा देखकर रुके और हालात पर काबू पाने में जुट गए।