जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क
CG BREAKING NEWS : युवाओं को मिली बड़ी सौगात : सीएम बघेल ने जारी किया बेरोजगारी भत्ते की चौथी किश्त
![CG BREAKING NEWS: Big gift to the youth: CM Baghel released the fourth installment of unemployment allowance](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/07/-भूपेश-बघेल-लाइव-897x500-1-e1690788889931.jpg)
रायपुर, 31 जुलाई। CG BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त के रूप में 1 लाख 22 हज़ार 625 हितग्राहियों के खाते में 31.71 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 112 करोड़ रुपये से अधिक की राशि युवाओं खाते में अंतरित की जा चुकी है।
![](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/07/image-36.png)