Explosion in firecracker factory : फटाखा फैक्ट्री लगी आग मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी
![Explosion in firecracker factory: Fire broke out in firecracker factory, fire engines tried to extinguish the fire](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/02/C8924F77-FE97-4D3A-90F4-83928838F0F5-e1676892795486.webp)
धमतरी, 20 फरवरी। Explosion in firecracker factory : धमतरी से लगे ग्राम बरारी से एक खबर सामने आयी है। यहाँ एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गई है। बताया जा रहा है कि रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम बरारी में पटाखा फैक्ट्री का संचालन लम्बे समय से हो रहा है।
सोमवार सुबह इस पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग गई है। चूंकि यह इलाका रिहायशी है ऐसे में घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।घटना की सूचना मिलते ही रुद्री पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया।
नगर सेना की दो फायर ब्रिगेड वाहन भी आग को बुझाने कार्य कर रही है। वही मौके पर एसडीएम विभोर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी इसकी जांच की जा रही है। राहत की बात ये है कि घटना के समय कोई भी कर्मचारी वहाँ मौजूद नही था। जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नही हुई है। आगजनी की घटना से फैक्ट्री संचालक को लाखों रुपये का नुकसान होने की खबर है।