Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : मुंबई फिल्म सिटी में बड़ा हादसा, सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का सेट जलकर हुआ राख
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: Big accident in Mumbai Film City, set of serial 'Gum Hai Kisikey Pyaar Mein' burnt to ashes](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/03/03A62414-A2F7-4B78-9188-29577CBF62C0-e1678460078690.webp)
मुंबई, 10 मार्च। Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : गोरेगांव के चित्रनगरी स्थित स्टार प्लस के चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर शुक्रवार शाम आग लग गई है। आग चित्रनगरी के एक बड़े स्टूडियो के ग्राउंड फ्लोर पर लगी। इस आग में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर इस शो के सेट का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इस सेट के पास और भी कई सीरियल के सेट है। बताया जा रहा है कि वो सेट भी आग की चपेट में आ गया। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। सूचना मिली है कि सेट पर मौजूद सभी कलाकार सुरक्षित हैं।
सेट पर फायर सेफ्टी के नहीं थे इंतेजाम
ये आग शाम 4 बजे लगी है। आग आग इतनी तेज है कि दूसरी जगहों पर भी पहुंचती जा रही है। इस दौरान यहां 1 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। आग लगने की घटना में लापरवाही की बात सामने आ रही है। (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सेट पर आग से बचने के लिए कोई फायर सेफ्टी मौजूद नहीं थी। बताया जा रहा है कि सेट पर बम ब्लास्ट का सीन शूट किया जा रहा था तभी ये आग लग गई।
आग ने दो और सेट को अपने चपेट में लिया
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आग ने दो और सीरियल के सेट को अपनी चपेट में ले लिया है। जिन सीरियल के सेट तक ये आग पहुंचीं है उनमें ‘नाम तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ भी शामिल हैं। राहत की बात ये है कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सेट के बाहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें आग की ऊंची-ऊंची लपटे और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। आस पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने में जुटी
आग लगने की घटना की जानकारी ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दी है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने के लिए जुटी है। सुरेश श्यमलाल गुप्ता का कहना है कि प्रोड्यूसर, चैनल प्रोडक्शन हाउस पर एफआईआर हो। साथ ही फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर भी कार्रवाई की जाए।