![IND Vs NZ ODI: India and New Zealand's practice session before the match, watch video..](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/01/BD02150D-5942-4F62-8286-AECE9B9BEB72-e1674223903679.jpeg)
रायपुर, 20 जनवरी।Ind vs Nz In Raipur : कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा। शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की मेजबानी के लिए पूरा छत्तीसगढ़ तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं।
वहीं पार्किंग को (Ind vs Nz In Raipur) लेकर भी तैयारियां पूरी हो गयी है। करीब 12 सौ पुलिस फोर्स को स्टेडियम के चारो तरफ सुरक्षा में तैनात किया गया है। अलग-अलग एंट्री गेट से कड़ी जांच के बीच दर्शक स्टेडियम में दाखिल होंगे।
दावा किया जा रहा है कि 20 हजार से ज्यादा कारें स्टेडियम आयेंगी। 1200 वीआईपी पास जारी किये गये हैं। ट्रैफिक को लेकर अलग अलग शहर से आने वालों के लिए रूट तय किये गये हैं।
इन सामानों को स्टेडियम के भीतर ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
क्रिकेट स्टेडियम के अंदर ले जाने कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। ग्राउंड के अंदर प्लास्टिक की बोतल, हैलमेट, ब्लेड, चाकू और नेलकटर दर्शक नहीं लेकर जा सकेंगे। वहीं किसी भी तरह के हथियार को ले जाने की भी पाबंदी (Ind vs Nz In Raipur) रहेगी।शराब, सिगरेट समेत तंबाकू को मैदान पर ले जाने प्रतिबंध रहेगा। ज्वलनशील पदार्थ, पेशेवर कैमरा पर भी रोक है। कोई भी कठोर वस्तु जिससे खिलाड़ी परेशान हो सकें, उसे भी लेकर अंदर नहीं दाखिल हो सकेंगे दर्शक।