जनसंपर्क छत्तीसगढ़
RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री बघेल का शालेय शिक्षक प्रधान पाठक संघ ने जताया आभार, डीए एचआरए वृद्धि पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनी माला से किया सम्मान
![RAIPUR NEWS: School teacher Pradhan Pathak Sangh expressed gratitude to Chief Minister Baghel, honored with garland made of rose petals on DA HRA increase](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/07/1689942531_4a6832fbea85413fe33e-e1689953888443.jpeg)
रायपुर, 21 जुलाई। RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शालेय शिक्षक प्रधान पाठक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने गुलाब पंखुड़ियों से निर्मित माला पहना कर डीए एचआरए वृद्धि पर समस्त शालेय शिक्षकों व प्रधान पाठकों की तरफ से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मचारी बहुत खुश हैं।
अब छत्तीसगढ़ में केंद्र के समान डीए और 9 प्रतिशत व 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर शालेय शिक्षक प्रधान पाठक संघ के अध्यक्ष मनोज साहू, सुरेश वर्मा, दिनेश वर्मा, ओमकार वर्मा, शिव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।