Swami Atmanand College : सोमनी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज : प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023
![Swami Atmanand College: Swami Atmanand English Medium College in Somni: Last date of admission 31 July 2023](https://bharatbandhu.org/wp-content/uploads/2023/07/IMG_2076-e1688916123876.jpeg)
रायपुर, 09 जुलाई। Swami Atmanand College : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के विभिन्न इलाकों में अब इंग्लिश मीडियम कॉलेज खुलने लगे हैं। राजनांदगांव जिले के सोमनी में इस सत्र से इंग्लिश मीडियम कॉलेज शुरू हो रहा है। इस कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज सोमनी में अब तक 34 बच्चों ने प्रवेश लिया है। यहां बालक-बालिकाओं के लिए 100-100 सीटर छात्रावास की सुविधा है। कॉलेज कैम्पस में लाईब्रेरी तथा जिम के साथ ही वाई-फाई की सुविधा से लैस है। अभी वर्तमान में यहां बीएसीसी कम्प्यूटर का 50, बीएससी बायो का 50, बीकॉम 50, बीकॉम कम्प्यूटर एप्लीकेशन 50, बीसीए 50 सीट हैं।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज सोमनी के प्राचार्य आरके ठाकुर ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय में 12 शिक्षकों की भर्ती की गई है। 5 नियमित अध्यापक एवं 7 अतिथि अध्यापक है। कॉलेज में 5 सर्वसुविधायुक्त प्रयोगशालाएं है। कॉलेज की छात्रा नेहा ने बताया कि वे सुकमा से यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में प्रवेश लेने आयी है। यहां अच्छी सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह सोच बहुत अच्छी है कि अंग्रेजी माध्यम में स्कूल और कॉलेज खोले हैं। हम जैसे छोटे गांव के लोगों को पढऩे का अवसर मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।